1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अब तक अमृतपाल की क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी? ये पंजाब पुलिस की खुफिया नाकामी है, हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार

अब तक अमृतपाल की क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी? ये पंजाब पुलिस की खुफिया नाकामी है, हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को अब तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल फरार हो गया है। इसको लेकर हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को अब तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल (Amritpal Singh) फरार हो गया है। इसको लेकर हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार (Government of Punjab) को कड़ी फटकार लगाई है।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

हाईकोर्ट ने ऑपरेशन अमृतपाल (Amritpal Singh)  सफल न होने पर नाराजगी जताते हुए पूछा कि पंजाब पुलिस के 80 हजार जवान क्या कर रहे? अबतक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) फरार है। ये पंजाब पुलिस (Punjab Police) की खुफिया नाकामी है। पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अब चार दिन बाद इस मामले पर सुनवाई होगी।

इस दौरान अदालत ने यह भी पूछा कि यदि इस मामले में ज्यादातर लोग अरेस्ट हो गए हैं तो फिर अमृतपाल (Amritpal Singh)  पकड़ क्यों नहीं आया। इसके जवाब में पंजाब पुलिस ने कहा कि यह मामला काफी संवेदनशील है। ऐसे में हमें संभलकर कार्रवाई करनी होगी। पुलिस ने कहा कि हमने इस मामले में समय रहते ही कार्रवाई की है। बता दें कि अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh)  लगातार तीन दिनों से पुलिस को छका रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि वह वेश बदलकर नेपाल अथवा पाकिस्तान भाग सकता है।

इस बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि हम किसी को भी अशांति नहीं फैलाने देंगे। उन्होंने कहा कि कुछ तत्व ऐसे थे, जो पाकिस्तान की शह पर नफरत भरे बयान दे रहे थे। उन पर कार्रवाई की गई है और इसके तहत वो सभी लोग पकड़े गए हैं, जो देश के खिलाफ बोल रहे थे। पंजाब का अमन-चौन और देश की तरक्की हमारी प्राथमिकता है। यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले में मान सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भगवंत मान साहब ने बहुत परिपक्वता के साथ फैसले लिए हैं।

 

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...