1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी ने क्यों कहा-जब नाव मझधार में फंस जाए, तब पतवार हाथ में लेनी ही पड़ती है? जानिए

राहुल गांधी ने क्यों कहा-जब नाव मझधार में फंस जाए, तब पतवार हाथ में लेनी ही पड़ती है? जानिए

कांग्रेस के नये अध्यक्ष को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. उधर, राहुल गांधी देश में 3,500 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं. इन सबके बीच राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने की मांग तेज हो गई है.

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली. कांग्रेस के नये अध्यक्ष को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. उधर, राहुल गांधी देश में 3,500 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं. इन सबके बीच राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने की मांग तेज हो गई है. इस कयास को सोमवार राहुल गांधी ने और ज्यादा हवा एक फेसबुक पोस्ट के जरिये दे दी.

पढ़ें :- Elon Musk India Visit cancelled : एलन मस्क ने अचानक रद्द की भारत यात्रा, PM मोदी से करने वाले थे मुलाकात

राहुल के पोस्ट को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि वे अध्यक्ष पद की कुर्सी किसी बाहरी नेता के बजाय खुद के पास रखना चाहते हों. हालांकि, वो लगातार खुद को अध्यक्ष पद की रेस में नहीं बता रहे हैं.

दरअसल केरल में भारत जोड़ा यात्रा के दौरान राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, जब नाव बीच मझधार में फंस जाए, तब पतवार अपने हाथ में लेनी ही पड़ती है. न रुकेंगे, न झुकेंगे, भारत जोड़ेंगे. अब इस पोस्ट को पढ़ने के बाद तो यही कहा जा सकता है कि वे पतवार खुद के हाथ में रखना चाहते हैं. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नजदीक आने के साथ ही राहुल गांधी को फिर से कमान सौंपने की मांग तेज होती जा रही है.

गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के बाद अब तमिलनाडु, बिहार, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को राहुल को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया.

पढ़ें :- Electoral Bond Case : अमित शाह का राहुल पर पलटवार, बोले- क्या विपक्ष को इलेक्टोरल बांड से मिले चंदे को भी ‘जबरन वसूली’ कहेंगे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...