1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आजमगढ़ में मिली हार के बाद भी क्यों उत्साहित है बसपा? मायावती ने कहा-2024 लोकसभा चुनाव के लिए संघर्ष जारी रहेगा

आजमगढ़ में मिली हार के बाद भी क्यों उत्साहित है बसपा? मायावती ने कहा-2024 लोकसभा चुनाव के लिए संघर्ष जारी रहेगा

उत्तर प्रदेश की दो सीटें आजमगढ़ और रामपुर में हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की। सिर्फ एक सीट आजमगढ़ (Azamgarh) से चुनाव लड़ने वाली बसपा  (BSP) को हार का सामना करना पड़ा। आजमगढ़ से बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना प्रत्याशी बनाया था, जो तीसरे नंबर पर रहे। हालांकि, इसके बाद भी बसपा इसको लेकर उत्साहित नजर आ रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की दो सीटें आजमगढ़ और रामपुर में हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की। सिर्फ एक सीट आजमगढ़ (Azamgarh) से चुनाव लड़ने वाली बसपा  (BSP) को हार का सामना करना पड़ा। आजमगढ़ से बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना प्रत्याशी बनाया था, जो तीसरे नंबर पर रहे। हालांकि, इसके बाद भी बसपा इसको लेकर उत्साहित नजर आ रही है।

पढ़ें :- UP Lok Sabha Election Phase 1 Live: रामपुर में यहां एक घंटे तक नहीं पड़े वोट, सपा प्रत्याशी का गंभीर आरोप

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि, ‘बीएसपी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा पार्टी प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली आदि ने आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव जिस संघर्ष व दिलेरी के साथ लड़ा है, उसे आगे 2024 लोकसभा आमचुनाव तक जारी रखने के संकल्प के तहत चुनावी मुस्तैदी यथावत बनाये रखना भी ज़रूरी।

पढ़ें :- पहले चरण की वोटिंग आज: शाम 6 बजे तक होगा मतदान, 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीेएम में हो जायेगी कैद

इसके साथ ही कहा कि, सिर्फ आज़मगढ़ ही नहीं बल्कि बीएसपी की पूरे यूपी में 2024 लोकसभा आमचुनाव के लिए ज़मीनी तैयारी को वोट में बदलने हेतु भी संघर्ष व प्रयास लगातार जारी रखना है। इस क्रम में एक समुदाय विशेष को आगे होने वाले सभी चुनावों में गुमराह होने से बचाना भी बहुत ज़रूरी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...