गुजरात के मोरबी पुल हादसे में 130 लोगों से ज्यादा की जान चली गई। इस हादसे के बाद विपक्षी दल लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसको लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी पुल हादसे में 130 लोगों से ज्यादा की जान चली गई। इस हादसे के बाद विपक्षी दल लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने इसको लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि मोरबी की घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ ईडी और सीबीआई एक्शन क्यों नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर जवाबदेही तय होनी चाहिए। ममता बनर्जी ने पूछा है कि पुल हादसे को लेकर ईडी और सीबीआई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही? क्या केवल वो आम लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं?
उन्होंने कहा कि इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। साथ ही कहा कि, मैं पीएम के बारे में कुछ नहीं बोलूंगी क्योंकि यह उनका राज्य है…मैं इस मुद्दे पर कुछ भी राजनीति नहीं करूंगीं। गौरतलब है कि रविवार शाम हुए मोरबी पुल हादसे में कुल 130 लोगों से ज्यादा की जान चली गई। सीएम ममता ने कहा, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी क्योंकि लोगों की जिंदगी राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं संवेदना व्यक्त करती हूं।