1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तानी मंत्री ने अफगान उपराष्ट्रपति को ‘लकड़बग्घा’ और ‘गिद्ध’ क्यो कह दिया ?

पाकिस्तानी मंत्री ने अफगान उपराष्ट्रपति को ‘लकड़बग्घा’ और ‘गिद्ध’ क्यो कह दिया ?

तालिबान के समर्थन में पाकिस्तान कितना जंगली हो जाएगा इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। पाकिस्तान के मंत्री हिंसात्मक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: तालिबान (Taliban) के समर्थन में पाकिस्तान (Pakistan )  कितना जंगली हो जाएगा इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। पाकिस्तान के मंत्री हिंसात्मक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। अफगानिस्तान (Afiganstan) के उपराष्ट्रपति का एक ट्वीट पाकिस्तान में गिरने मिसाइल का काम कर रहा है। एक तस्वीर से पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (national security advisor) मोईद यूसुफ (Moeed Yusuf) और सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) की छटपटाहट बढ़ गई है। दोनों तरफ से चिड़िया उड़ने लगी।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

पूरा वाकया ये है कि, अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ( Vice President Amrullah Saleh )  ने 1971 के युद्ध से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें पाकिस्तान को करारी हार मिली थी।

पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा है, ‘अफगानिस्तान, अफगानिस्तान के बहादुर लोगों का है, ना कि आपके जैसे लकड़बग्घों का। आपके जैसे लोगों को अफगानिस्तान या इस क्षेत्र में रत्तीभर भी दिलचस्पी नहीं है। आप केवल गिद्ध हैं, जो समय आने पर सुरक्षित पनाहगाहों (safe havens) में उड़ जाएंगे।’ बहादुर लोगों से उनका इशार तालीबान से था।

 

 

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला

 

एक दिन पहले ही सालेह के ट्वीट पर पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का भी जवाब आया था, उन्होंने इसे ‘बेवकूफी’ करार दिया था । साथ ही कहा कि ऐसा करके वरिष्ठ अधिकारी पाकिस्तान के साथ रिश्ते खराब करना चाहते हैं।

पढ़ें :-  Scotland : स्कॉटलैंड में डूबने से 2 भारतीय छात्रों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे ट्रैकिंग पर

अमरुल्लाह सालेह ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘हमारे पास अपने इतिहास में ऐसी कोई तस्वीर नहीं है और ना ही कभी होगी। हां, कल मैं एक सेकेंड के लिए झुक गया क्योंकि एक रॉकेट ऊपर से उड़कर गया और कुछ मीटर दूर जाकर गिरा (Afghanistan Pakistan 1971 War)। डियर पाकिस्तान ट्विटर हमलावरों, तालिबान और आतंकवाद इस तस्वीर से मिले घाव को भर नहीं कर सकते। दूसरे तरीके खोज लें।’ उनके इसी ट्वीट पर पाकिस्तानियों को मिर्ची लग गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...