1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अंदौरा से नई दिल्ली तक चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अंदौरा से नई दिल्ली तक चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जमकर रैलियां निकाल रही है। जम सभाएं कर रही है। जिसको लेकर लोगों को तरह -तरह के आश्वासन दे रहे हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जमकर रैलियां निकाल रही है। जम सभाएं कर रही है। जिसको लेकर लोगों को तरह -तरह के आश्वासन दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यह नौ दिनों में दूसरी बार दौरा है प्रधानमंत्री का। जिसके बाद से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: गूगल ने डूडल के साथ लोकसभा चुनाव 2024 का मनाया जश्न, यूजर्स को दिया खास संदेश

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ऊना में अंब अंदौरा से नई दिल्ली तक चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

कहा जा रहा है कि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री ऊना जिले के हरोली में बल्क ड्रग पाकर् की आधारशिला रखेंगे, जिसे 1900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। इस पाकर से एपीआई आयात पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...