1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. क्या भारतीय नोट पर अब नहीं दिखेंगे महात्मा गांधी? RBI ने दिया बड़ा बयान

क्या भारतीय नोट पर अब नहीं दिखेंगे महात्मा गांधी? RBI ने दिया बड़ा बयान

भारतीय करेंसी (Indian currency) पर अभी तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की तस्वीर देखने को मिलती है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अब भारतीय करेंसी (Indian currency) में एक बड़ा बदलाव करने पर विचार कर रहा है। इस बदलाव नोटों पर छपने वाली महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर को लेकर होने वाला है। यह खबर जब मीडिया की सुर्खियां बनी तो आरबीआई (RBI) ने इस संबंध में अपना बयान जारी करना पड़ा। इन अटकलों को आरबीआई (RBI) ने सोमवार को एक सिरे से खारिज किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय करेंसी (Indian currency) पर अभी तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की तस्वीर देखने को मिलती है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अब भारतीय करेंसी (Indian currency) में एक बड़ा बदलाव करने पर विचार कर रहा है। इस बदलाव नोटों पर छपने वाली महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर को लेकर होने वाला है। यह खबर जब मीडिया की सुर्खियां बनी तो आरबीआई (RBI) ने इस संबंध में अपना बयान जारी करना पड़ा। इन अटकलों को आरबीआई (RBI) ने सोमवार को एक सिरे से खारिज किया है।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

 

रिपार्ट में जानें क्या किया गया था दावा

एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक भारत में सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi)  की तस्वीर वाली नोटों की छपाई होती है, लेकिन इसमें अब बदलाव की संभावना है। रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही आपको नोटों पर रवींद्र नाथ टैगोर (Rabindra Nath Tagore) और देश के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन ए पी जे अब्दुल कलाम की तस्वीर भी दिखाई दे सकती है। इसमें बताया गया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)के साथ ही इन हस्तियों की तस्वीरों वाले नोट लाने पर गहन विचार कर रहा है।

आरबीआई ने कहा- नहीं है कोई प्रस्ताव

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अब उन रिपोर्टों पर अपना बयान जारी कर कहा कि केंद्रीय बैंक मौजूदा मुद्रा में बदलाव पर न विचार कर रहा है और न महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के चेहरे को बदलने की तैयारी चल रही। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  ने कहा कि मौजूदा भारतीय मुद्रा (Indian currency)  और बैंक नोटों में कोई बदलाव करने का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और इस तरह की बातें अटकलें मात्र हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...