1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. क्या अब सूर्यकुमार यादव को वनडे में मिलेगी जगह? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन पर उठे सवाल

क्या अब सूर्यकुमार यादव को वनडे में मिलेगी जगह? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन पर उठे सवाल

टी20 क्रिकेट के टॉप बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार वनडे मैच में फेल साबित हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वो तीनों मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। तीसरे वनडे मैच में भी वो पहली ही गेंद पर आउट होकर वापस लौट गए। शुरुआती दो मैचों में सूर्या को एक ही अंदाज में मिचेल स्टार्क ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टी20 क्रिकेट के टॉप बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार वनडे मैच में फेल साबित हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वो तीनों मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। तीसरे वनडे मैच में भी वो पहली ही गेंद पर आउट होकर वापस लौट गए। शुरुआती दो मैचों में सूर्या को एक ही अंदाज में मिचेल स्टार्क ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया था।

पढ़ें :- Shubman Gill photo: RCB के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद शुभमन गिल ने शेयर की फोटो, यूजर्स ने जमकर किया कमेंट

सूर्यकुमार यादव के इस खराब फॉर्म को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गयी थी। हालांकि, उनका बल्ला वनडे मैच में नहीं चला। ऐसे में अब देखना होगा कि सूर्यकुमार यादव को आगमी वनडे मैच में जगह मिलती है या नहीं?

रोहित शर्मा ने बतााया था अहम खिलाड़ी
बता दें कि, सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित शर्मा बयान दे चुके हैं। उन्हेंने कहा था कि आगमी वर्ल्ड कप को देखते हुए वो अहम खिलाड़ी हैं। हलाांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैच में शून्य पर आउट हो गए, जिसके कारण उनके साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर बनाया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का पिछले चार वर्षों से वनडे क्रिकेट में घरेलू वर्चस्व तोड़ दिया। तीसरे और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को पांच गेंद शेष रहते 21 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। यह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने कुल आठवीं और भारतीय धरती पर छठी वनडे सीरीज जीती है।

पढ़ें :- IPL 2023: तूफानी बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव की बैटिंग को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने कहीं ये बड़ी बातें...
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...