Window AC Tips: मौजूदा समय में बढ़ते प्रदूषण और कम होते पेड़ों के कारण वायुमंडल में तापमान तेजी से बढ़ने लगा है। ऐसे में जब पंखे और कूलर की हवा से गर्मी और उमस से राहत मिलने पर एक ही उपाय बचता है, वह है एसी। वहीं, अगर आप भी मानसून के सीजन में उमस भरी गर्मी से परेशान हैं और नया विंडो एसी (New Window AC) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखने की जरूरत है, जिनके बारे में आपको बताया जा रहा है
Window AC Tips: मौजूदा समय में बढ़ते प्रदूषण और कम होते पेड़ों के कारण वायुमंडल में तापमान तेजी से बढ़ने लगा है। ऐसे में जब पंखे और कूलर की हवा से गर्मी और उमस से राहत मिलने पर एक ही उपाय बचता है, वह है एसी। वहीं, अगर आप भी मानसून के सीजन में उमस भरी गर्मी से परेशान हैं और नया विंडो एसी (New Window AC) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखने की जरूरत है, जिनके बारे में आपको बताया जा रहा है…
विंडो एसी खरीदते वक्त ध्यान रखें ये 5 बातें
1-विंडो एसी खरीदते वक्त ध्यान आपको सबसे पहले उसकी कूलिंग कैपेसिटी (Cooling capacity) को ध्यान में रखना होगा। हमारा मतलब है कि आपको कितने टन के एसी की जरूरत उस हिसाब से ही एसी खरीदें है, क्योंकि बड़े कमरे में कम टन का एसी से अच्छी कूलिंग नहीं मिलेगी। उदाहरण के लिए 120 स्क्वायर फीट से कम साइज के कमरे में 0.75 का टन का एसी भी पर्याप्त है, लेकिन 180-220 स्क्वायर फीट के कमरे के लिए कम से कम से कम 2 टन कैपेसिटी वाला एसी होना चाहिए।
2-कई लोग इसलिए भी एसी खरीदने से बचते हैं क्योंकि एसी से चलने से बिजली की ज्यादा खपत (High Power Consumption) होती है और बिल भी ज्यादा आता है, लेकिन अगर आप पैसों की बचत करना चाहते हैं तो 3 स्टार या 5 स्टार रेटिंग वाला ही एसी खरीदें।
3- एसी खरीदते समय ध्यान रखें कि वह इन्वर्टर वाला है या नॉन-इन्वर्टर वाला। दरअसल, नॉन-इन्वर्टर या फिक्स्ड स्पीड कंप्रेसर वाले एसी बार-बार कंप्रेसर को बंद चालू करते हैं जिससे ये इन्वर्टर वाले एसी की तुलना में थोड़ी ज्यादा बिजली की खपत करते हैं। इन्वर्टर एसी में कूलिंग मेनटेन करने के लिए कंप्रेसर को बार-बार ऑन-ऑफ नहीं होता और बिजली की खपत भी कम होती है। हालांकि, इन्वर्टर एसी थोड़े महंगे होते हैं।
4- विंडो एसी में इनडोर और आउटडोर यूनिट एक साथ होता है, जिससे ये थोड़ा आवाज करते हैं। ऐसे में रिव्यू जरूर चेक करें कि आप जो एसी को खरीद रहे हैं, ज्यादा आवाज तो नहीं करता है। अगर आप रात में बिना शोर-शराबे के सोना पसंद करते हैं ये इससे नींद खराब हो सकती है।
5- इसके अलावा आप नया विंडो एसी खरीदते समय ऑटो ऑन, डीह्यूमिडिफिकेशन, ऐप कंट्रोल, Wi-Fi और हीट मोड को भी जैसे एडिशनल फीचर्स भी देख लें। जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।