पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद भगवंत मान की सरकार सवालों के घेरे में हैं। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सीएम भगवंत मान को लेटर लिया है और कहा है कि मुझे मेरे बेटे की हत्या का इंसाफ दिला देना।
Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद भगवंत मान की सरकार सवालों के घेरे में हैं। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बीते दिन सीएम भगवंत मान को लेटर लिया है और कहा है कि मुझे मेरे बेटे की हत्या का इंसाफ दिला देना।
वहीं आज बेटे को कांपते हांथों से मुखाग्नि देखने के बाद बिलख-बिलख कर रोते पिता बलकौर सिंह ने पगड़ी उतार बेटे के लिए इंसाफ मांगते नजर आ रहें हैं।मूसेवाला के पिता सिक्योरिटी हटाने का आदेश देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- तुर्किये और सीरिया में भूकंप से अब तक 15 हज़ार से ज्यादा की मौत, 50 हज़ार लोग घायल
मूसेवाला के पिता ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। उन्होंने लिखा था, ”हम इस घटना में न्याय चाहते हैं। हाईकोर्ट के जज की अगुवाई में जांच सीबीआई या एनआईए को दी जानी चाहिए। जिन अधिकारियों ने सिक्योरिटी हटाने की सूचना को फैलाया है उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए।”
View this post on Instagram
पढ़ें :- UP News: ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे पुलिसकर्मी, बना ये नियम
शनिवार को भगवंत मान की सरकार ने पंजाब में 400 से ज्यादा वीआईपी अधिकारियों की सुरक्षा में कटौती की थी। इनमें सिद्धू मूसेवाला का नाम भी शामिल था। रविवार को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
View this post on Instagram