1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Women’s T20 World Cup 2023: पहले धोनी और अब हरमनप्रीत के रन आउट ने तोड़ा करोड़ों भारतीयों का दिल, याद आया 2019 का वनडे विश्व कप

Women’s T20 World Cup 2023: पहले धोनी और अब हरमनप्रीत के रन आउट ने तोड़ा करोड़ों भारतीयों का दिल, याद आया 2019 का वनडे विश्व कप

महिला टी20​ विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार भिडंत हुई। इसमें भारतीय टीम महज पांच रनों से हार गई। हार के बाद टीम इंडिया विश्व कप से बाहर हो गई। दरअसल, मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर 52 रन के स्कोर पर रन आउट हो गईं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Women’s T20 World Cup 2023: महिला टी20​ विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार भिडंत हुई। इसमें भारतीय टीम महज पांच रनों से हार गई। हार के बाद टीम इंडिया विश्व कप से बाहर हो गई। दरअसल, मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) 52 रन के स्कोर पर रन आउट हो गईं। हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) के रन आउट होते ही करोड़ भारतीय का दिल टूट गया। हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) के इस रन आउट ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल की याद दिला दी, जब धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के रन आउट होने के बाद भारत मैच हार गया था। सोशल मीडिया पर दोनों के रन आउट की फोटो खूब वायरल हो रही है।

पढ़ें :- आईपीएल 2024 के सबसे महंगे कप्तान हैं पैट कमिन्स, जानें बाकी टीमों के कप्तानी की फीस

न्यूजीलैंड के खिलाफ रन आउट हुए थे धोनी
बता दें कि, 2019 के वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया ​था। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के इस स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने अच्छी शुरूआत नहीं की थी लेकिन धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शानदार अर्धशतक लगाकर मैच में टीम की वापसी करा दी। भारत को जीत के लिए आखिरी 10 गेंद में 25 रन की जरूरत थी। धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जैसे बल्लेबाज के लिए यह नया नहीं था। वह ऐसे हालातों से कई बार भारत को जीत दिला चुके थे। ऐसे में फैंस की उम्मीदें बनी हुई थीं। हालांकि, धोनी दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए और टीम इंडिया 18 रन से मैच हार गई।

पढ़ें :- IPL 2024 Special : आईपीएल इतिहास में 7 खिलाड़ी खेल चुके हैं सभी सीजन, इस बार भी मचाएंगे धमाल

अब 2023 में हरमनप्रीत हुईं रन आउट
बता दें कि, धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तरह ही 2023 में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) भी रन आउट हो गईं। हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) के रन आउट होने के बाद करोड़ों भारतीय का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत के सामने 173 रन का लक्ष्य था। इस मैच में भी भारत की शुरुआत खराब थी, लेकिन हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने अपने अर्धशतक के दम पर भारत की मैच में वापसी कराई। वह 52 रन बनाकर खेल रही थीं, जब दूसरा रन लेने के चक्कर में वह रन आउट हो गईं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...