1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर काम पूरा,15 मार्च को NHI को हैंडओवर हो जाएगा

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर काम पूरा,15 मार्च को NHI को हैंडओवर हो जाएगा

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

लखनऊ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 15 मार्च को निर्माणाधीन कंपनी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड, एक्सप्रेस वे को एनएचएआई के हैंडओवर कर देगी। उसी दिन से टोल वसूलने की भी तैयारी है। 32 किलोमीटर डासना मेरठ एक्सप्रेस वे पर 98 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। यहां वाहन भी दौड़ने लगे हैं। लेकिन स्ट्रीट लाइट के कार्य में समय लग रहा है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

स्ट्रीट लाइट और अन्य कार्य पूर्ण होने पर जीआर इंफ्रा 15 मार्च तक इस कार्य के पूरा होते ही एक्सप्रेस वे को एनएचएआई के सुपुर्द कर देगी। यहां बनाए गए टोल प्लाजा पर 19 गेट हैं और सभी गेट पर सीसीटीवी कैमरों सहित टोल लेन कंट्रोलर, फास्टैग, सेंसर लगा दिए गए हैं। तीनों इंटरचेंज भी तैयार हैं।

एक्सप्रेस वे के साइड में लगाई गई आरई वॉल पर कलर करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। गुरुवार को एनएचएआई के पीएम राकेश कुमार व जीआर इंफ्रा के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज बैरवा ने कार्य का जायजा लिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...