1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World test championship: खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को क्या विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिलेगा मौका?

World test championship: खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को क्या विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिलेगा मौका?

भारतीय टीम में अश्विन- जडेजा में से किसी एक को ही मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा विकेटकीपर को लेकर भी कई तरह की बातें हो रही हैं। दरअसल, ऋषभ पंत कार हादसे में चोटिल होने के बाद लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में केएस भरत को विकेटकीपर के रूप में मौका दिया गया है, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

World test championship: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। उधर, ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला जीतने के साथ ही इस फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया था। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7-11 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम की नजर इस मुकाबले को जीतकर फाइनल सीरीज अपने नाम करने पर होगी। इससे पहले भारतीय टीम में किस खिलाड़ी को मौका दिया जाए इस पर चर्चाएं हो रही हैं।

पढ़ें :- India vs Australia ODI Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने पर केएल राहुल की जमकर हो रही तारीफ, फैंस ने लिए मजे

भारतीय टीम में अश्विन- जडेजा में से किसी एक को ही मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा विकेटकीपर को लेकर भी कई तरह की बातें हो रही हैं। दरअसल, ऋषभ पंत कार हादसे में चोटिल होने के बाद लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में केएस भरत को विकेटकीपर के रूप में मौका दिया गया है, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं।

ऐसे में भरत की जगह ईशान किशन को मौका दिए जाने की बात हो रही है। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि लोकेश राहुल (KL Rahul) को विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए। गावस्कर ने 2021 में इंग्लैंड के दौरे के दौरान राहुल के प्रदर्शन पर जोर देते हुए कहा आप केएल राहुल को एक विकेटकीपर के रूप में देख सकते हैं। अगर वह ओवल में नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी करते हैं, तो हमारी बल्लेबाजी मजबूत होगी। क्योंकि, उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने शतक बनाया था। लॉर्ड्स में जब आप डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी टीम चुनते हैं तो केएल राहुल को ध्यान में रखें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...