1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTCF: फाइनल में जीत दर्ज करने के लिए न्यूजीलैंड ने खेला बड़ा दांव

WTCF: फाइनल में जीत दर्ज करने के लिए न्यूजीलैंड ने खेला बड़ा दांव

पहली बार आयोजित हो रहे आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैंप्टन के हैंपशायर बाउल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने एक बड़ा दांव खेला है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। पहली बार आयोजित हो रहे आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैंप्टन के हैंपशायर बाउल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने एक बड़ा दांव खेला है। दरअसल, भारत ने जहां गुरुवार को ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था, जबकि कीवी टीम ने गुरुवार तो छोड़िए, शुक्रवार को भी टीम की घोषणा नहीं की।

पढ़ें :- आज RCB के लिए Do-or-Die का मुकाबला; जानिए SRH के खिलाफ कैसा रहा है Head to Head रिकॉर्ड

जब टॉस हुआ तो न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन और टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा दांव खेला, जो टीम के लिए घातक साबित हो सकता है। साउथैंप्टन में लगातार बारिश होने के कारण मैदान गीला रहा और फिर पिच में भी नमी दिखी। ऐसे में कीवी टीम के कप्तान ने पांच तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया।

हैरान करने वाली बात ये रही कि कीवी टीम के पास एक भी फुल-टाइम स्पिनर प्लेइंग इलेवन में नहीं है। कप्तान केन विलियमसन गेंदबाजी तो करते हैं, लेकिन वे हाल ही में चोट से उबरे हैं। ऐसे में गेंदबाजी करने से बचना चाहेंगे, जो कि खबर लिखे जाने तक देखा भी गया है।

 

पढ़ें :- अब RCB हारी तो सीधा IPL से होगी बाहर, इस खूंखार टीम है मुकाबला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...