नई दिल्ली। नए साल के आगाज़ के साथ ही शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपने Mi LED TV के दाम घटा कर नए साल का तोहफा दिया हैं। शाओमी ने 32 इंच वाले Mi LED Smart TV 4A, Mi LED TV 4C PRO और 49 इंच वाले Mi LED TV 4A PRO के दाम घटाए हैं। शाओमी ने 32 इंच वाले Mi LED Smart TV 4A के दाम में 1,500 रुपये, Mi LED TV 4C PRO के दाम में 2,000 रुपये की कटौती की है। जबकि 49 इंच वाले Mi LED TV 4A PRO के दाम में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक सभी सेल्स प्लैटफॉर्म पर घटाई गई कीमतों का फायदा 1 जनवरी 2019 से ही ले सकेंगे।
इतनी घटी है कीमत
इस वजह से घटाए दाम
शाओमी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने हाल में 32 इंच वाले टेलिविजन पर GST को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है।
इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों तक फायदा पहुंचाने के लिए हमने यह फैसला लिया है।
शाओमी ने कहा है कि अगर हम किसी भी हार्डवेयर प्रॉडक्ट्स पर 5 फीसदी से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन कमाते हैं तो हम वापस इसका फायदा अपने mi फैन्स को दे देते हैं।