नई दिल्ली। खबर सामने आ रही है कि Xiaomi अब चार नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो Samsung 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस होंगे। शाओमी के आगामी स्मार्टफोन के कोडनेम ‘tucana’, ‘draco’, ‘umi’, and ‘cmi’ हैं। मी गैलरी ऐप में खोजबीन के दौरान Xiaomi के चार नए स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिली है। याद करा दें कि पिछले महीने सैमसंग के 108 मेगापिक्सल ISOCELL Bright HMX सेंसर को लॉन्च किया गया है। सैमसंग और शाओमी दोनों ही कंपनियों ने नए सेंसर को लॉन्च करने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम किया। शाओमी इस नए सेंसर का इस्तेमाल करने वाली पहली कंपनी होगी। यह क्वाड बेयर फिल्टर का इस्तेमाल कर पिक्सल बाइनिंग तकनीक के साथ 27 मेगापिक्सल की तस्वीरें देगा।
फुल रेजॉलूशन के लिए मिलेगा ऐडेड सपॉर्ट
XDA Developers की एक रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी के 108 मेगापिक्सल वाले चार नए फोन्स की जानकारी MIUI Gallery App पर उपलब्ध है। रिपोर्ट के मुताबिक MIUI GAllery App के पास 108 मेगापिक्सल वाली तस्वीरों को फुल रेजॉलूशन में देखने के लिए ऐडेड सपॉर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इस ऐप में इन फोन्स के फीचर के बारे में भी काफी कुछ बताया गया है।
WHOA! #100MP camera 😮
Yes, we've been working on 100MP camera flagship phone!
पढ़ें :- भारत में लॉन्च हुआ NOISE ELAN ईयरबड्स, बेहतरीन Voice quality, के साथ है ये बेहतरीन फीचर
Beginning of 2019, we launched #48MP, & today all flagships use it. We'll soon disrupt the market again with #64MP camera.
And then #100MP 📸
RT if you think this is absolutely crazy! 🤩 #Xiaomi ❤️ pic.twitter.com/0trjCGiyWF
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) August 7, 2019
इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि इन स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल की तस्वीर देखने की क्षमता होगी, साथ ही ये सभी 108 मेगापिक्सल की तस्वीर कैप्चर करने में सक्षम हो भी सकते हैं या फिर नहीं भी। ISOCELL Bright HMX सेंसर 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 6K (6016×3384 पिक्सल) की वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। Samsung के आगामी Galaxy A91 स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर होगा।