1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Yamaha Company ने लॉन्च किया अपना दमदार स्कूटर, जानें क्या है फीचर्स

Yamaha Company ने लॉन्च किया अपना दमदार स्कूटर, जानें क्या है फीचर्स

यामाहा कंपनी ने अपना नया रेट्रो स्कूटर लॉन्च किया है। जिसका नाम फैजियो (Fazzio) है। बताया जा रहा है कि स्कूटर में कई फीचर्स भारतीय बाजार में मिलने वाले फेसिनो 125 से मिलते-जुलते हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Yamaha Company ने अपना नया रेट्रो स्कूटर लॉन्च किया है। जिसका नाम फैजियो (Fazzio) है। बताया जा रहा है कि स्कूटर में कई फीचर्स भारतीय बाजार में मिलने वाले फेसिनो 125 से मिलते-जुलते हैं।

पढ़ें :- Suzuki two-wheelers Production : सुजुकी ने पार किया 80 लाख टू-व्हीलर के प्रोडक्शन का आंकड़ा , हासिल किया ऊंचा मुकाम

अभी इस स्कूटर को Thailand में लॉन्च किया गया है। जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। इसे व्हाइट और ऑरेंज कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है।

स्टाइल के लिहाज से फैजियो काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। इसे ओल्ड-स्कूल डिजाइन के साथ कॉम्पैक्ट प्रपॉर्शन्ज दिया है। स्कूटर में गोल LED हेडलाइट मिलती है, जो इस स्कूटर को रेट्रो लुक देती है।

कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिया है। इसमें 125cc सिंगल-सिलेंडर मोटर है जो 8.4bhp और 10.6Nm का आउटपुट देती है। यामाहा फेसिनो 125 की मोटर 8.04bhp और 10.3Nm बनाती है।

बताया जा रहा है कि थाईलैंड में यामाहा फैजियो के बेस वैरिएंट की कीमत TBH 54,900 (करीब 1.2 लाख रुपए) है। जबकि स्मार्ट की ट्रिम की कीमत TBH 56,600 (लगभग 1.23 लाख रुपए) है।

पढ़ें :- Kinetic Green Electric Scooter :  काइनेटिक ग्रीन का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट , जानें डिजाइन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...