लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ का खौफ कानून न मानने वालों में इस कदर फैला हुआ है कि पाकिस्तान तक दहशत में है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें न्यूज़ ऐंकर यह साफ़ कहता दिख रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा खतरनाक हैं.
गौरतलब है कि देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। नए मामलों में सबसे बड़ी तादाद तबलीगी जमात के मुख्यालय निजामुद्दीन मरकज में पिछले महीने हुए जलसे में शामिल हुए लोगों की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 2 दिनों में ही तबलीगी जमात से जुड़े 647 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि को चुकी है। ये केस देश के 14 राज्यों में सामने आए आए हैं। पिछले 2-3 दिनों से देश में कोरोना के जितने नए केस सामने आ रहे हैं, उनमें आधे से ज्यादा मामले मरकज से जुड़े हुए हैं।
65% नए केस तबलीगी जमात से जुड़े गुरुवार को रात पौने 12 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल 485 नए मामलों की पुष्टि हुई थी। इनमें से कम से कम 295 केस उन लोगों के थे, जिन्होंने निजामुद्दीन मरकज में हुए जलसे में शिरकत की थी। यानी करीब 65 प्रतिशत नए केसों का स्रोत तबलीगी जमात का जलसा है।देश में कहां कितने कोरोना मरीज, पूरी लिस्टगुरुवार तक दिल्ली में कुल 293 केस थे जिनमें से अकेले मरकज से जुड़े मामले 182 थे।
पिछले 24 घंटे में सिर्फ दिल्ली में मरकज से जुड़े 3 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से कम से कम 20 मौतें तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की हुई है।जमातियों पर योगी सख्त, बोले- कानून सिखा देंगेकोरोना से जंग में देश को कई दिन पीछे ढकेलाभारत में कोरोना वायरस के आंकड़ों में इस तेजी के लिए बहुत हद तक तबलीगी जमात की लापरवाही जिम्मेदार है।
निजामुद्दीन मरकज का मामला जैसे ही खुला, कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे। मध्य मार्च में मरकज में हुए मजहबी जलसे में देश-विदेश से करीब 8 से 9 हजार लोग शामिल हुए थे। जमात की लापरवाही कितनी भारी पड़ी है, इसका अंदाजा आप भारत में कोरोना वायरस केसों के ट्रेंड से लगा सकते हैं।
फिलहाल आप देखिए वायरल हो रहा यह वीडियो-