HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yogi Cabinet: योगी कैबिनट में 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर, होमगार्डों को भी मिली सौगात

Yogi Cabinet: योगी कैबिनट में 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर, होमगार्डों को भी मिली सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी। कैबिनेट बैठक में कुल 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इसमें डेटा सेंटर नीति 2021 के प्रस्ताव को मंजूरी, होमगार्ड को ट्रेनिंग के दौरान 786 रुपये भत्ता देने सहित कई अहम फैसले शामिल हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Yogi Cabinet: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी। कैबिनेट बैठक में कुल 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इसमें डेटा सेंटर नीति 2021 के प्रस्ताव को मंजूरी, होमगार्ड को ट्रेनिंग के दौरान 786 रुपये भत्ता देने सहित कई अहम फैसले शामिल हैं।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस क्लॉक, जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए उठाया कदम

कैबिनेट के हुए फैसले से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मिलेंगे। कैबिनेट में पास हुए प्रस्ताव के फैसले की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि, रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर पास के लिए भारत सरकार के नेशनल हाईवे और रेलवे के साथ एमओयू किया जाएगा। 300 रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिजऔर अंडर ब्रिज बनाए जाएंगे।

इसमें राज्य सरकार का खर्च 10 प्रतिशत होगा। उन्होंने कहा कि यूपी को एयर क्राफ्ट सर्विस और ओवरहॉलिंग का हब बनाया जाएगा। नोएडा में इसकी पहली यूनिट स्थापित होगी। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पर ड्रॉप मोर क्रॉप के लिए पांच वर्ष के लिए वित्तीय सहायता की मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की पौधशालाओं से निशुल्क पौधे उपलब्ध कराने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।

 

 

पढ़ें :- UP by-election: उपचुनाव में नए चेहरे पर दांव लगा सकती है भाजपा, सपा ने इनको दिया है मौका

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...