1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yogi Cabinet: कैबिनेट बैठक में लिए गए ये अहम फैसले, अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय बढ़ा

Yogi Cabinet: कैबिनेट बैठक में लिए गए ये अहम फैसले, अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय बढ़ा

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) की मंगलवार कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में 10 प्रस्ताव आए,​ जिसमें से 9 प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए टोल प्लाजा, अंशकालिक अनुदेशक का मानदेय में वृद्धि समेत कई अहम फैसले लिए गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Yogi Cabinet: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) की मंगलवार कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में 10 प्रस्ताव आए,​ जिसमें से 9 प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए टोल प्लाजा, अंशकालिक अनुदेशक का मानदेय में वृद्धि समेत कई अहम फैसले लिए गए।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में कई ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

कैबिनेट में लिए गए ये अहम फैसले
. पीजीआई के सामने तीमारदारों के लिये भवन बनेगा। 5393 वर्गमीटर जमीन दी गई है। सिंचाई विभाग की जमीन थी।
. अंशकालिक अनुदेशक का मानदेय 2000 रुपये बढ़ाने का लिया गया फैसला। अब 7000 की जगह उन्हें 9000 रुपये मिलेंगे।
. रसाेईये का अनुदान 1500 से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया गया। साथ ही साल में एक बार 500 रुपये साड़ी, या पैंट शर्ट के लिये दिए जाएंगे।
. एक मई से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल लगेगा।
. PWD विभाग- 5 वर्ष में बनने वाली सड़कों के रख रखाव के लिए प्रस्ताव पास,सड़कों की लागत में 10% मेंटेनेंस कॉस्ट का प्रस्ताव पास।
. अबतक चीन से HPLC को एथेनॉल आयात करते थे, अब 10 लाख लीटर स्वयं प्रोडक्शन करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...