नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप को लेकर लेकर सियासत ने तूल पकड़ लिया है। पूरे देश में इस केस को लेकर हंगामा जारी है। वहीं, इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाला ने भी इस केस को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हाथरस की घटना बहुत ही दर्दनाक है और पीड़ित परिवार के साथ सरकार का आचरण भी ठीक नहीं है।
हम लोकतंत्र में रह रहे हैं और सत्ता में बैठे लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वे इस देश के मालिक नहीं बल्कि सेवक हैं। बता दें कि, इससे पहले केजरीवाल ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा है कि हाथरस की पीड़िता का पहले कुछ वहशियों ने बलात्कार किया और फिर पूरे सिस्टम ने बलात्कार किया।
पूरा प्रकरण बेहद पीड़ादायी है।गौरतलब है कि हाथरस में गैंगरेप की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।