1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार ने किए 20 पीपीएस अफसरों के तबादले, एडिशनल एसपी बने 20 अफसरों को मिली तैनाती

योगी सरकार ने किए 20 पीपीएस अफसरों के तबादले, एडिशनल एसपी बने 20 अफसरों को मिली तैनाती

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने डीएसपी से एडिशनल एसपी बने 20 पीपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। तबादलों के साथ इन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। इन अफसरों को तत्काल कार्यमुक्त करते हुए उन्हें नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिए गए हैं। ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, राजेश कुमार पांडे को उप सेनानायक 32वीं पीएसी लखनऊ में तैनाती दी गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने डीएसपी से एडिशनल एसपी बने 20 पीपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। तबादलों के साथ इन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। इन अफसरों को तत्काल कार्यमुक्त करते हुए उन्हें नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिए गए हैं। ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, राजेश कुमार पांडे को उप सेनानायक 32वीं पीएसी लखनऊ में तैनाती दी गई है।

पढ़ें :- RBI 2000 रुपये के नोट एक अप्रैल को नहीं करेगा स्वीकार, यह है कारण

अलका धर्मराज को उप सेनानायक 41वीं पीएसी गाजियाबाद भेजा गया है। प्रदीप वर्मा एडिशनल एसपी सीएम सिक्योरिटी लखनऊ और बबीता सिंह एडिशनल एसपी विजिलेंस लखनऊ। इसके साथ ही अन्य अफसरों के तबादले किए गए हैं। आइए देखिए किसकी कहां पर हुई तैनाती…..

पढ़ें :- Election Rate Card : समोसा-चाय से लेकर मटन-चिकन तक, सबका चुनावी रेट कार्ड तय; इतने रुपये खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...