लखनऊ। त्योहारों से पहले यूपी की योगी सरकार आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत देने जा रही है। योगी सरकार की इस पहले से आम जनता काफी लाभ पहुंचेगा। दरअसल, इस बार त्योहारों के सीजन के समय आलू और प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं, इसको देखते हुए योगी सरकार एक्शन में आ गई है।
प्याज की स्टॉक लिमिट तय करने के बाद सरकार अब आलू ओर प्याज सीधे किसानों से लेकर आम लोगों तक पहुंचायेगी। इसके लिए सरकारी बिक्री केंद्र खोले जाने की योजना है। राजधानी लखनऊ में ये व्यवस्था शुरू करने के बाद योगी सरकार पूरे प्रदेशभर में इसे लागू करने की तैयारी कर रही है।
आम लोगों को आलू और प्याज उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणल संघ (हाफेड), मंडी परिषद, दुग्ध विकास विभाग और राज्य कल्याण निगम को बिक्री केंद्र स्थापित कराने को कहा गया है। हाफेड के प्रबंध निदेशक आरके तोमर के अनुसार लखनऊ में तीन बिक्री केंद्र संचालित हैं। जल्द ही अन्य जिलों में भी केंद्र स्थापित किए जाएंगे।