लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार हो सकता है। इसको लेकर संकेत मिल रहे हैं। दरअसल, यूपी के दो मंत्रियों के निधन के बाद खाली जगह को जल्द ही भरा जायेगा। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में दो से तीन नये चेहरों को मौका मिल सकता है, इनमें से एक चेहरा नवनिर्वाचित विधायकों में से भी एक हो सकता है।
योगी आदित्यनाथ सरकार में वर्तमान समय में मुख्यमंत्री को लेकर कुल 54 मंत्री हैं। इनमें 23 कैबिनेट, नौ स्वतंत्र प्रभार तथा 22 राज्यमंत्री हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ जल्दी ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों को प्रोन्नत करने के साथ ही चार-पांच नये मंत्रियों को शपथ भी दिलाने के संकेत मिल रहे हैं।
दो कैबिनेट मंत्रियों चेतन चौहान तथा कमल रानी वरुण के निधन के बाद से जगह खाली ही है। माना जा रहा है कि शिक्षक क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य पद के लिए हो रहे चुनाव के निपट जाने के बाद योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल का आकार भी बढ़ेगा। इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है।