HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी बोले- पापियों ने लक्ष्मी को दीवारों में कैद रखा, अब समझ में आया बबुआ क्यूं करता था नोटबंदी का विरोध

योगी बोले- पापियों ने लक्ष्मी को दीवारों में कैद रखा, अब समझ में आया बबुआ क्यूं करता था नोटबंदी का विरोध

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को इत्र कारोबारी के यहां करोड़ों का कैश मिलने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर सीतापुर में जमकर निशाना साधा है।  योगी ने कहा कि 'मैंने आज तक सुना और धार्मिक ग्रंथों में ये बात देखता था कि देवी लक्ष्मी दीपावली के दिन दीपोत्सव के साथ आती हैं, लेकिन इन पापियों ने उन्हें दीवारों में बंद करके रखा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

सीतापुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को इत्र कारोबारी के यहां करोड़ों का कैश मिलने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर सीतापुर में जमकर निशाना साधा है।  योगी ने कहा कि ‘मैंने आज तक सुना और धार्मिक ग्रंथों में ये बात देखता था कि देवी लक्ष्मी दीपावली के दिन दीपोत्सव के साथ आती हैं, लेकिन इन पापियों ने उन्हें दीवारों में बंद करके रखा है। अब सपा नेताओं के घरों की दीवारों से भी देवी लक्ष्मी निकलने लगी  हैं। सीएम योगी (CM Yogi) ने यहां 116 करोड़ रुपए लागत की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

पढ़ें :- Viral video: मध्यप्रदेश में पेट्रोल पंप के ऑफिस में चोरी करने से पहले चोर ने भगवान का लिया आर्शीवाद

 

योगी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘आज पैसा दीवारों से निकल रहा है, कमरे नोटों से भरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता को समझ में आ रहा होगा कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करता था? आज गरीबों के मकान बन रहे हैं। योगी ने कहा कि पहले यह पैसा कहां चला जाता था? यह गरीबों का ही पैसा है, जो सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता लूटकर अपने घरों को बनाते थे।’ योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  ने कहा कि बबुआ को इससे चिढ़ हो गई है कि UP के नौजवानों को स्मार्टफोन और टैबलेट क्यों मिल रहे हैं? ये स्मार्टफोन गरीब, प्रदेश की बेटियों के हाथ में आए, टैबलेट का लाभ ऑनलाइन शिक्षा के लिए हमारे नौजवान को मिले ये समाजवादी खानदान कैसे बर्दाश्त कर सकता है?

योगी ने कहा कि ‘लंबे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस, सपा और बसपा की विकासपरक सोच नहीं थी। कांग्रेस से पूछा  कि उसने प्रदेश और देश में साढ़े 5 दशक तक शासन किया फिर प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं बन पाया? विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर केवल भारतीय जनता पार्टी ही कार्य कर सकती है और भारतीय जनता पार्टी ने यह कार्य करके दिखाया भी है।’

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देख लीजिए, कानपुर और कन्नौज में क्या हो रहा है, गरीबों की कमाई का पैसा दीवारों से निकल रहा है। पहले की सरकारों में गरीबों की कमाई पर माफिया राज करते थे। गरीबों की जमीनों पर जबरन कब्जा किया जाता था। व्यापारियों का शोषण होता था। अब ऐसा नहीं होगा। अंतर आपको दिख रहा होगा। सरकारी जमीनों और गरीबों-दलितों की भूमि को माफिया के कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है। भय मुक्त समाज की परिकल्पना साकार की जा रही है, अवैध कमाई की इमारतों पर बुलडोजर चल रहा है।

पढ़ें :- अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारतीय युवा टीम पस्त, बांग्ला टाइगर्स ने 59 रनों से हराकर खिताब पर किया कब्जा

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...