1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. आर्थिक समस्या से रहतें हैं परेशान, 12 उपाय में से किसी एक को करें धरण नहीं होगी धन की कमी

आर्थिक समस्या से रहतें हैं परेशान, 12 उपाय में से किसी एक को करें धरण नहीं होगी धन की कमी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: दुनिया में कई लोग हैं जो अधिक से अधिक धन कमाने के लिए मेहनत करते हैं। ऐसे में धन कमाने के लिए कई उपाय भी हैं जो किये जा सकते हैं। जी हाँ, कई उपाय है जो अगर किये जाए तो धन ही धन मिलता है।

पढ़ें :- Rang Panchami 2024 :  रंग पंचमी पर श्री कृष्ण और राधा रानी को लगाएं गुलाल , वायुमंडल में उड़ाये रंग

आज हम आपके लिए कुल 12 सरल से उपाय लाये हैं जिनमे से कोई एक आप कर ले तो आपकी किस्मत चमक सकती है और आपको धनलाभ हो सकता है। आइए आपको बताते हैं वह 12 उपाय जो आपको धनलाभ करवाएंगे।

अपनाएं ये 12 सरल उपाय

  • कहा जाता है सप्ताह का कोई भी 1 व्रत करना चाहिए। अगर आप सोमवार को व्रत करेंगे तो धन के कारक चंद्रमा प्रसन्न होंगे। वहीं अगर आप मंगल को व्रत करेंगे तो बजरंगबली खुश होंगे। वहीं अगर आप बुध को व्रत करेंगे तो श्री गणेश खुश होंगे। इसके अलावा अगर आप गुरु को व्रत करेंगे तो विष्णु जी खुश होंगे, शुक्र को करेंगे तो मां लक्ष्मी और शनि को करेंगे तो शनि देव। वहीं रविवार को व्रत करेंगे तो सूर्य प्रसन्न होकर धन, सुख और सौभाग्य का वरदान देंगे।

  • अगर आप धन पाना चाहते हैं तो प्रतिदिन शिवलिंग पर जल, बिलपत्र और अक्षत (चावल) चढ़ाएं।
  • धन प्राप्ति के लिए महालक्ष्मी और श्री विष्णु की पूजा करें।
  • कहा जाता है धन पाने के अनामिका उंगली में सोने, चांदी और तांबे से बनी अंगुठी पहन सकते हैं।
  • धन प्राप्ति के लिए शाम को किसी भी नजदीकी मंदिर में दीपक लगान चाहिए।
  • कहा जाता है धन प्राप्ति चाहिए तो पूर्णिमा को चंद्र का पूजन करें।
  • धन प्राप्ति के लिए श्रीसूक्त का पाठ करें।
  • धन प्राप्ति के लिए श्री लक्ष्मीसूक्त का पाठ करें।
  • धन प्राप्ति के लिए कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
  • धन प्राप्ति के लिए किसी की बुराई करने से बचें।
  • धन प्राप्ति के लिए पूर्णत: धार्मिक आचरण बनाए रखें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...