बनाना मिल्क शेक एक ऐसा ड्रिंक है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद होता है। स्वादिष्ट होने के साथ बनाना मिल्क शेक के स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे भी हैं। बनाना मिल्कशेक को झटपट तैयार किया जा सकता है। इसमें बर्फ, क्रीम और वनीला एसेंस डालकर और गाढ़ा बना सकते हैं। वैसे तो व्रत में लोग तरह-तरह के डिस बनाते हैं। तो आज हम आप को बताएंगे व्रत में बनाना रेस्पी बनाने के तरीके के बारे में।
पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका
सम्रागी
केला
दूध
काजू
पढ़ें :- Palak chaat: घर में अचानक आ गए हैं मेहमान को उन्हें सर्व करें टेस्टी पालक चाट, ये है बनाने का बेहद आसान तरीका
बदाम
नारियल मुरादा
किशमिश
चीनी
बनाने की रेस्पी
पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो
सबसे पहले एक मिक्सर लें फिर उसमें केले को छिल लें। और सारे मेवा को कद्दूकश कर लें उसके बाद उसमें डाल दें। और थोड़ा सा दूध डाले। फिर मक्सी को चलाएं अब उसको एक ग्लास में निकाल कर रख लें।
बनाना मिल्कशेक के फायदे (बनाना शेक): केला सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल है। केले में अच्छी मात्रा में फाइबर होता है, यह अस्थमा, कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर और पाचन संबंधी समस्याओं को रोकने में भी मदद करता है। बनाना मिल्कशेक बच्चों के लिए भी एक हेल्दी ड्रिंक है।