आजकल हर कोई सुंदर देखना चाहता है। जिसके लिए वह तरह-तरह के क्रीम और ट्र्रीटमेंट की भी मदद लेते हैं। इन सबके अलावा, फेस पैक भी दमकती त्वचा पाने का एक बेहतरीन तरीका है।
पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू
आज हम आप को ऐसे घरेलु उपायों के बारे में बताएंगे जो आप आसानी ने अपने समस्यों ने निजात पा सकते है। गर्मियों के मौसम में स्किन पर रैशेज, रेडनेस, कील मुहांसे होने की संभावना अधिक रहती है।
जिसको लेकर तरह-तरह की चीजें इस्तेमाल करते हैं। जो चेहरे के लिए काफी हानिकारक होता है इस लिए चेहरे के लिए यूं तो कई तरह के फेस मास्क को इस्तेमाल में लाया जा सकता है, लेकिन स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम जैतून का तेल के फेस पर लगाने के फायदे बता रहे हैं।
पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
दाग-धब्बों से राहत – जैतून के तेल को पुरे चेहरे पर लगाएं यह, जो डेड स्किन को रिमूव करता है। इससे चेहरे की डलनेस दूर होती है। रोजाना इसके सेवन से चेहरों पर हुए दाग धब्बों खत्म हो जाता है।
टैनिंग से बचाव – अक्सर लोग टैनिंग से काफी परेशान रहते है। इस गर्मी में लोग अक्सर बाहर जाते है जिसके कारण यह समस्या होता है। ऐसे में केले को चेहरे पर मसाज कर सकते हैं।
पिंपल्स दूर करने के लिए – जैतून का तेल चेहरे के कील मुहांसों या एक्ने की समस्या को दूर करने में भी कारगर होता है। जैतून का तेल चेहरे को नमी देने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। केले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को आवश्यक पोषक तत्व देकर इसे मॉइस्चराइज करने का काम कर सकते हैं।
पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक