1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. दिन में अधिक बार facewash करने के नुकसान जानकर रह जाएंगे हैरान

दिन में अधिक बार facewash करने के नुकसान जानकर रह जाएंगे हैरान

स्किन को क्लीन और फ्लॉलेस रखने के लिए महिलाएं दिन में कई बार फेसवॉश करना पसंद करती हैं| स्किन को फ्रेश रखने के लिए वह हमेशा फेसवॉश करना अच्छा माना जाता है,

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Face Wash Routine: स्किन को क्लीन और फ्लॉलेस रखने के लिए महिलाएं दिन में कई बार फेसवॉश करना पसंद करती हैं| स्किन को फ्रेश रखने के लिए वह हमेशा फेसवॉश करना अच्छा माना जाता है, लेकिन अधिक फेसवॉश करने से स्किन को नुकसान भी हो सकते हैं|

पढ़ें :- Benefits of applying papaya peel: पिंपल्स को दूर करता है स्किन को जवां और निखारने में हेल्प करता है पपीते का छिलका

दिन में तीन बार से अधिक फेसवॉश करने से स्किन का पीएच लेवल कम हो जाता है जिससे स्किन डल और अनहेल्दी दिखाई देने लगती है|

ड्राई और सेंसिटिव स्किन
यदि स्किन ड्राई और सेंसिटिव है तो दिन में दो बार फेसवॉश करना पर्याप्त है| ड्राई और सेंसिटिव स्किन नाजुक होती है इसलिए सुबह गुनगुने पानी से और रात में सोने से पहले नॉर्मल पानी से फेसवॉश किया जा सकता है|

ऑयली और मुंहासे वाली स्किन
ऑयली और मुंहासे वाली स्किन की अधिक देखभाल करनी पड़ती है. स्किन को क्लीन रखने के लिए दिन में दो बार से अधिक फेसवॉश नहीं किया जाना चाहिए|

कॉम्बिनेशन स्किन
कॉम्बिनेशन स्किन टाइप को लकी माना जाता है. कॉम्बिनेशन स्किन को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं पड़ती|

पढ़ें :- thick eyelashes: रात में इस तेल को लगाने से पलकें होंगी घनी और मोटी, नहीं पड़ेगी आर्टिफीशियल पलकों की जरुरत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...