नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली (Delhi) के शाहीन बाग (Shaheen Bagh Protest) में महिलाओं के जारी प्रोटेस्ट का आज यानी बुधवार को 53वां दिन है।
बुधवार को यहां एक युवती के बुर्का (Burqa) पहन कर घुस आने पर प्रदर्शन कर रही भीड़ ने युवती को घेर लिया। पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव कर युवती को भीड़ के चंगुल से बाहर निकाला। बाद में सामने आया कि विडियो बना रही युवती राजनीतिक विश्लेषक गुंजा कपूर थीं। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन्हें ट्विटर पर फॉलो करते हैं।
A right wing activist caught in Shaheen Bagh trying to infiltrate by wearing a Burkha and faking her name
She is “Proud to be followed by Modi” on Twitter pic.twitter.com/l1zklov0io
— Dhruv Rathee 🇮🇳 (@dhruv_rathee) February 5, 2020
पढ़ें :- सीएम योगी ने झांसी में स्ट्रॉबेरी महोत्सव का किया वर्चुअल शुभारम्भ, कहा-बुन्देलखण्ड में मिलेगी ...
पुलिस के अनुसार, गुंजा बुर्का पहन कर शाहीन बाग (Shaheen Bagh) पहुंची थी। गुंजा की वहां मौजूदगी पर प्रदर्शनकारियों ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद राजनीतिक विश्लेषक गुंजा कपूर को पुलिस ने वहां से बाहर निकाला. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गुंजा बुर्का पहने हुई थीं और उनकी रिकॉर्डिंग कर रहीं थी।
दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेकर की पूछताछ
मिली जानकारी के मुताबिक बुर्का पहन कर आईं गुंजा शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान वहां की कुछ महिलाओं से बातचीत कर रही थीं। इस दौरान महिलाओं को उन पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस को बुलाकर उन्हें वहां से बाहर किया गया। पुलिस ने गुंजा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया।
Why was Gunja Kapoor @gunjakapoor attacked practically LYNСHED wen she went to cover #ShaheenBagh Protest?? Why are protestors hounding sections of media & independent journos like her?? And then they have the gall to call Modi Fascist & question democracy in India!! #GunjaKapoor pic.twitter.com/xLAPlbSmfy
पढ़ें :- सीएम योगी आदित्यनाथ का आदेश, वैक्सीनेशन कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से करें क्रियान्वित
— Rosy (@rose_k01) February 5, 2020
गुंजा कपूर चलाती हैं यूट्यूब चैनल
पुलिस का कहना है कि वो एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं और वो शाहीन बाग में महिलाओं से बातचीत करने आईं थी। इस पर गुंजा का कहना है कि उन्होंने बुर्का इसलिए पहना था क्योंकि वो कंफर्टेबल (सहज) होकर उनके बीच में जाकर बातचीत कर सकें।