Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड: चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही, 100 से ज्यादा लोगों के लापताा होने की आशंका

उत्तराखंड: चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही, 100 से ज्यादा लोगों के लापताा होने की आशंका

By शिव मौर्या 
Updated Date

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार सुबह ग्लेशियर टूट गया। ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मच गयी है। इसके साथ ही धौली नदी में बाढ़ आ गई है। इससे चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। वहीं, इसकी सूचना​ मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर टूटने से 100 से 150 लोगों के बहने की आशंका है।

पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू

हालाांकि, अभी तक आधिकारिक आंकड़ा नहीं आ सका है। इधर,घटना के बाद से चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है। वहीं कर्णप्रयाग में अलकनंदा नदी किनारे बसे लोग मकान खाली करने में जुटे हैं।

गौरतलब है कि जोशीमठ से आगे नीति मार्ग पर निजी कंपनी का ऋषिगंगा नदी पर पावर प्रोजेक्ट है, यहां करीब 24 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी से ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटकर इस डैम पर गिरा है।

इससे डैम का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से डैम का पानी तेजी से अलकनंदा नदी में जाने लगा है। अलकनंदा नदी का प्रवाह बढ़ने से केंद्रीय जल आयोग ने अपनी सभी चौकियों पर अलर्ट जारी किया है। ऋषिकेश तथा हरिद्वार में 6 से 7 घंटे के भीतर इस पानी के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।

 

पढ़ें :- IND vs UAE U19 Asia Cup: यूएई की टीम 137 रनों पर ढेर; युद्धजीत गुहा की शानदार गेंदबाजी, भारत को मिला 138 रन का टारगेट
Advertisement