नई दिल्ली। कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर की पुष्टि की थी। वो इस दौरान बेड रेस्ट पर है। वह खुद को आइसोलेट कर अपना इलाज करवा रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने अपनी एक नई सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसे उन्होंने कोरोना सेल्फी नाम दिया है।
पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'
पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत
सोशल मीडिया पर उनकी ये सेल्फी खूब वायरल हो रही है। कार्तिक आर्यन ने पोस्ट शेयर उन्होंने ने लिखा है कि मेरा लॉकडाउन हो गया है, तुम सबका नाइट कर्फ्यू तो हो… #CovidSelfie #GlowingTvacha। पोस्ट में वियर्ड लुक में सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर के चेहरे पर धूप पड़ती नजर आ रही है। बीमार होते हुए भी वह काफी हैंडसम लग रहे हैं।