नई दिल्ली। कोरोना संकट के दौरान डीजल—पेट्रोल के दाम भी असामान छूने लगे हैं। आज फिर डीजल—पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई। आज डीजल की कीमत 29 से 30 पैसे तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 23 से 24 पैसे तक बढ़ी है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.68 रुपये, जबकि डीजल के दाम 84.61 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 99.94 रुपये व डीजल की कीमत 91.87 रुपये प्रति लीटर है।
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 84.61 93.68
मुंबई 91.87 99.94
कोलकाता 87.46 93.72
चेन्नई 89.39 95.28