नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर और हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा और लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल अच्छे दोस्त हैं। दोनो एक दूसरे की टांग खिचाईं करने के लिए भी जाने जाते हैं। युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह रोहित शर्मा की सेनोरिटा बने हुए हैं।
पढ़ें :- Jasprit Bumrah को किस समस्या के चलते जाना पड़ा अस्पताल? स्टंप्स के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया अपडेट
पढ़ें :- सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म; भारत ने दूसरी पारी में बनाई 145 रनों की बढ़त
चहल द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में रोहित शर्मा उनको येलो कलर का फूल देते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि पोस्ट की दूसरी फोटो में चहल फूल को हाथ में लेते हुए मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। चहल के इस पोस्ट पर रोहित की वाइफ रितिका और धनश्री ने भी मजेदार कमेंट्स किए हैं।
चहल ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सेनोरिटा’ भारतीय लेग स्पिनर के इस पोस्ट पर उनकी वाइफ धनश्री ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इनको पोज देने के लिए कहना नहीं पड़ा, खैर थैंक्यू फोटो का क्रेडिट देने के लिए।’ रोहित की वाइफ रितिका ने फोटो को देखकर सरप्राइज वाली इमोजी शेयर की।