Money Plant : शमी का पेड़ को पैसों का पेड़ भी कहा जाता है| इसको लेकर माना जाता है कि घर में शमी प्लांट का पेड़ उसके घर में कभी पैसे की कमी नहीं होती लोग इसको दूसरे से चुरा के कर अपने घर लगाते हैं|
पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन
शमी प्लांट की सुंदरता सबको आकर्षित कर लेती है। कमाल की बात ये है कि शुभ लाभ के हिसाब से भी धन को आकर्षित करती है। आइये जानते है धर में इस पौधे को किस दिशा में लगाना चाहिए।
पूर्व-पश्चिम दिशा में न लगाएं पौधा
शमी प्लांट के पौधे को कभी भी पूर्व-पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में परेशानी आती है।
शमी प्लांट की पत्तियों को रखें ऐसे
पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं
अगर शमी प्लांट का पौधा सूख रहा है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए। ध्यान रहे कि इसकी पत्तियां जमीन को ना लगे। इससे आपको आर्थिक नुकसान होता है।