उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने के लिए सुरक्षाबलों को लेकर आ रही रोडवेज बस की शुक्रवार की रात वाराणसी शक्तिनगर हाईवे पर मारकुंडी घाट में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक जवान की मौत हो गई और कल और आठ गंभीर रूप से घायल हो गए जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के लिए उन्हें भर्ती करा दिया गया है
पढ़ें :- आपके भाषण ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’ जैसे लगते हैं... अखिलेश यादव पर केशव मौर्य का निशाना
बता दें कि खुर्जा डिपो की बस में सवार होकर सीआईएसएफ के जवान सोनभद्र आ रहे थे। रात करीब दो बजे हाईवे पर स्थित मारकुंडी घाटी में बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चली गई। हादसे में बस सवार जवानों को गंभीर चोट आई। राहगीरों ने घटना की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस बल ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और योगेंद्र सिंह ग्राम सलोनी थाना बहादुरगढ़ गाजियाबाद को मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि घायलों में सीआईएसएफ यूनिट एचपीसीएल विशाखापत्तनम 846/535 के कांस्टेबल बालाकृष्ण निवासी हैदराबाद, बृजेश राठौर निवासी आंध्रप्रदेश, एएसआई एसएल नायक, हेड कांस्टेबल एमएम बेग निवासी हैदराबाद, कांस्टेबल के. चंद्रिया उड़ीसा, हेड कॉन्स्टेबल सुरेश, रजनीश आदि शामिल हैं।