Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Gold-Silver Price Today : यूपी में लगातार टूटा रहा सोना, चांदी 1200 रुपए फिसली, जानें अपने शहर के नए भाव

UP Gold-Silver Price Today : यूपी में लगातार टूटा रहा सोना, चांदी 1200 रुपए फिसली, जानें अपने शहर के नए भाव

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Gold Silver Price Today : यूपी सर्राफा बाजार (UP Bullion Market) में एक अक्टूबर की महीने की पहली तारीख को सोना चांदी (Gold-Silver) की नई कीमतें जारी हो गई हैं। राहत की बात यह प्रदेश में लोगों को सोना और चांदी (Gold-Silver) के भाव राहत मिल रही है। प्रदेश में 1 अक्टूबर रविवार को सोने के भाव में 300 रुपए से अधिक की गिरावट आई है, जबकि चांदी सीधे 1200 रुपये टूटी है। इस गिरावट के बाद चांदी 73 हजार के पास आ गई है। ऐसे में अगर आप बाजार से सोना या फिर चांदी खरीदने जा रहे हैं तो आज राहतभरा दिन है। आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार 5वें दिन सोने के भाव कम हुए हैं।

पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त

लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना  330 रुपये सस्ता

लखनऊ सर्राफा बाजार (Lucknow Bullion Market) में सोना लगातार पांचवें दिन टूटा है। रविवार को 24 कैरेट सोना में 330 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद यह 58,350 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 300 रुपये टूटा है, जिसके बाद यह 53,500 रुपये 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले शनिवार को 24 कैरेट सोना 58,680 रुपये और 22 कैरेट सोना 53,800 रुपये 10 ग्राम पर था। उससे पहले शुक्रवार को सोने के भाव में गिरावट हुई थी। 24 कैरेट सोना 58,950 रुपए 10 ग्राम व 22 कैरेट सोना 54,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

चांदी के भाव में 1200 रुपये की कमी आई

लखनऊ (Lucknow) में चांदी के भाव में जोरदार गिरावट देखने को मिला है। रविवार को चांदी के भाव में 1200 रुपये की कमी आई है और यह 73,500 रुपये किलो पर आ गई है। इससे पहले शनिवार को इसमें तेजी आई थी और तब 74,700 रुपये किलो पर थी।

पढ़ें :- AAP विधायक गुरप्रीत गोगी ने आत्महत्या की या फिर हुई हत्या? घर पर खाना खाते वक्त लगी थी गोली

हर दिन जारी होते हैं सोना चांदी के दाम

ज्ञात हो कि सर्राफा बाजार (Bullion Market) में हर दिन सोना- चांदी (Gold-Silver) के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी वाले भाव जारी किये जाते हैं। यह दाम जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स से पहले के होते हैं। हालांकि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से सोना- चांदी (Gold-Silver) के रेट जारी नहीं किये जाते हैं। अगर किसी ग्राहक को सोना- चांदी (Gold-Silver)का सही भाव जानना है तो उसको अपने शहर के सर्राफा बाजार (Bullion Market)  से संपर्क करना होगा।

Advertisement