लखीमपुर खीरी । यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में बस और ट्रक की आमने सामने हुई टक्कर में छः लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और लगभग चार दर्ज़न यात्री घायल हो गये। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
यह हादसा ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के पास स्थित शारदा नदी के पुल पर हुआ , जहाँ बड़ी संख्या में यात्रियों को ले जा रही एक प्राइवेट बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई । टक्कर इतनी भीषण थी कि प्राइवेट बस में बैठे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग चार दर्ज़न यात्री घायल हो गये।
यह प्राइवेट बस जिले के धौरहरा कस्बे से लगभग 50 से ऊपर यात्रियों को लेकर सुबह करीब पौने आठ बजे लखीमपुर आ रही थी। जैसे ही यह बस ईसानगर थाना क्षेत्र की खमरिया पुलिस चौकी के पास स्थित शारदा नदी के पुल पर पहुंची , तभी लखीमपुर की ओर से बहराइच जा रही एक ट्रक से इसकी आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी । बस और ट्रक की आमने-सामने हुयी टक्कर में बस में सवार 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब चार दर्ज़न यात्री घायल हो गये , जिनमें से 14 यात्रियों की गम्भीर हालत के चलते उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।
घटना की सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा , और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन भी मौके पर पहुँचे । डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक ओर जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे पर दुख जताया है और घायलो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है , तो वहीं दूसरी ओर पीएमओ ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और गम्भीर घायलों को 50 हज़ार रुपये की सहायता दिये जाने की घोषणा की है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी के लखीमपुर खीरी में हुए हादसे से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर दुख जताया है और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
जिला चिकित्सालय ओयल में घायलों से मिले डीएम-एसपी, दिए निर्देश
भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलने पर डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन ओयल स्थित जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों से इमरजेंसी वार्ड में देखा। चिकित्सकों से घायलों को दिए जा रहे मेडिकल ट्रीटमेंट की जानकारी लेकर समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह, सीएमओ डॉ अरुणेंद्र त्रिपाठी, सीएमएस डॉ एससी श्रीवास्तव मौजूद रहे।
खीरी पहुंची कमिश्नर ने बेहतर इलाज कराने के दिए निर्देश
करीब 10: 30 बजे आयुक्त, लखनऊ मंडल लखनऊ डॉ. रोशन जैकब लखनऊ से सीधे जिला चिकित्सालय ओयल पहुंची। उन्होंने अफसरों से ना केवल पूरी दुर्घटना की जानकारी ली बल्कि और सभी घायलों से एक-एक कर मुलाकात की। उन्होंने एडी (हेल्थ) लखनऊ मंडल डॉ जीएस बाजपेई, सीएमओ डॉ अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी को सभी मुकम्मल चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिए। आयुक्त ने लखनऊ रेफर किए गए घायल मरीजों को सुगमता से बेहतर इलाज उपलब्ध हो, इसके लिए उन्होंने राजधानी लखनऊ के अधीनस्थ अफसरों को टेलीफोन से निर्देश दिए। कमिश्नर करीब 03 घंटे तक अस्पताल में मौजूद रही। इस दौरान सभी घायलों को मुकम्मल इलाज उपलब्ध कराने के लिए कमिश्नर ने अफसरों संग वार्डाे में भ्रमणसील रही। इस दौरान चिकित्सालय में भर्ती एक बच्चे को देखकर आयुक्त अत्यंत भावुक हो उठी, यही नहीं एडमिट बच्चे का हाल देख उनके आँखों से आंसू छलक उठे।
इस बाबत जानकारी करने पर डीएम ने बताया कि ऐरा सड़क हादसे में 06 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई। दुर्घटना स्थल से 43 घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है , जिसमें 14 घायलों की गंभीर स्थिति होने पर लखनऊ रेफर किया गया। लखनऊ जाते वक्त दो व्यक्तियों ने सीतापुर में व दो व्यक्तियों ने केजीएमयू में अपना दम तोड़ दिया। वही 29 घायलों का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में जिला चिकित्सालय ओयल में चल रहा है। ऐरा सड़क दुर्घटना में कुल 10 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। वही 10 लोगों का इलाज लखनऊ में एवं 29 लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय ओयल में डॉक्टरों की देखरेख एवं निगरानी में हो रहा है।
पढ़ें :- PM मोदी ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ, बोले- फर्जी कहानियों का सच सामने आ ही जाता है...
रिपोर्ट: एसडी त्रिपाठी