नई दिल्ली। पिछले महीने वाहन निर्माता हुंडई ने अपने अपकमिंग कार के बारे में जानकारी साझा किया था। जिसके बाद से कार के डिजाइन और लॉन्चिंग के बारे में जानकारी मिली था। इसी क्रम में इन दिनों अब इसके इंटीरियर फीचर्स लीक हो गए हैं। हाल ही में हुंडई टक्सन को टेस्ट करते देखा गया, जिसमें इसके केबिन में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टच कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलें।
पढ़ें :- Mahindra XEV 7e design leaked : टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा Mahindra XEV 7e की एक झलक दिखी, डिज़ाइन हुई लीक
इस कार को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह इस साल के आखिरी तक इसको लॉन्च कर दिया जाएगा। इसका फीचर्स लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि नई हुंडई टक्सन में एक नया चार-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट कंसोल के रूप एक डिस्प्ले, बड़ा 10.3-इंच डुअल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंटर कंसोल पर स्क्वायर एसी वेंट और एसी के लिए टच कंट्रोल देखने को मिला है। कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नही दी हैष लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी किमत 25 से 30 लाख तक हो सकती है।