मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने जा रहे हैं। इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने शनिवार को पार्टी के 25वें स्थापना दिवस (25th Foundation Day) के मौके पर बड़ी घोषणा की। उन्होंने सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार (Ajit Pawar) को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
पढ़ें :- Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इन विधायकों को शपथ ग्रहण के लिए आया कॉल, देखें पूरी लिस्ट
हालांकि अजित पवार (Ajit Pawar) ने ट्वीट कर इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। अजित पवार ने ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 24वीं वर्षगांठ (NCP 25th Anniversary) पर सांसद प्रफुल्लभाई पटेल और सांसद सुप्रियाताई सुले को माननीय शरद चंद्र पवार के मार्गदर्शन में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चुना गया। साथ ही सांसद प्रफुल्लभाई पटेल, सांसद सुप्रियताई सुले, सांसद सुनील तटकरे, डॉ. योगानंद शास्त्री, के.के. शर्मा, पी.पी. मोहम्मद फैसल, नरेंद्र वर्मा, जितेंद्र अवाद, एस. आर. सहयोगी कोहली, नसीम सिद्दीकी को भी पार्टी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं। इन सभी साथियों को बधाई! उम्मीद है कि माननीय महोदय द्वारा दी गई जिम्मेदारी को सभी साथी सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।
उन्होंने आगे लिखा कि आदरणीय शरद चंद्र पवार साहब के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), जो ‘दिल में महाराष्ट्र और राष्ट्र पर नजर’ के विचार के साथ सिल्वर जुबली वर्ष में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। वह देश और प्रदेश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। एनसीपी का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस लक्ष्य की दिशा में काम करेगा। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुनः बधाई!”
जानें किसे क्या दी गई जिम्मेदारी ?
पढ़ें :- Video-चाचा शरद पवार 84वें जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित की सरप्राइज मुलाकात,बताया क्या हुई बात?
सुप्रिया सुले- कार्यकारी अध्यक्ष और महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला युवा, लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी।
प्रफुल्ल पटेल- कार्यकारी अध्यक्ष और मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा की जिम्मेदारी।
सुनील तटकरे- राष्ट्रीय महासचिव और ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान, अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी।
नंदा शास्त्री- दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष।
फैसल – तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल की जिम्मेदारी।