लखनऊ। आईटीआई अलीगंज में 26 को एक बड़ा रोजगार मेला आयोजित होगा। इसकी खास बात यह है कि इसमें तकनीकी अभ्यर्थियों के साथ ही गैर तकनीकी अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं।
पढ़ें :- बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या; कांग्रेस बोले- छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज
इस मेले में 25 से 30 कम्पनियां शामिल होंगी व विभिन्न पदों पर करीब डेढ़ हजार अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। सहायक निदेशक (सेवायोजन) अरूण कुमार भारती ने बताया कि मेला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
इसमें विभिन्न पदों पर करीब 1500 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सेवा योजन पोर्टल पर पंजीकरण के साथ ही ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। मेले में अभ्यर्थी केवल अपने बॉयोडाटा की प्रति के साथ हिस्सा ले सकेंगे।