Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. बाइक बनाने वाली कंपनी की बिक्री में 54 प्रतिशत का इजाफा

बाइक बनाने वाली कंपनी की बिक्री में 54 प्रतिशत का इजाफा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लाकडाउन हटने के बाद से यामाहा बाइक निर्माता कंपनी की बिक्री में लागातार वृद्वि दर्ज की गई है। यामाहा की नए साल में शुरुआत काफी बेहतर रही है। बिक्री में पूरे 54 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी ने बीते साल जनवरी 2020 के 35,913 वाहनों के मुकाबले इस साल के जनवरी, 2021 में कुल 55,151 वाहनों की बिक्री की है।

पढ़ें :- Nissan and Honda merger :  निसान और होंडा का विलय, बनेगी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी

यामाहा की ओर से हाल ही में अपनी मोटरसाइकिल्स के लिए जारी की गई ‘कनेक्ट एक्स‘ एप्लिकेशन आधारित ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, एमटी15 के अलग अलग कलर मॉडल वैरिएंट के साथ शुरू किए गए कस्टमाइज योर वारियर कैम्पेन, वर्चुअल यामाहा स्टोर जैसे ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपेरिएंस के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर उपलब्ध यामाहा की एक्सेसरीज व अपैरल्स को ग्राहकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। यामाहा के बिक्री में जहां इजाफा हुआ है वही अन्य बाइक बनाने वाली कंपनियों के बिक्री में लागातार गिरावट दर्ज की गई है।

 

Advertisement