Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 5th Anniversary of Demonetisation : अखिलेश यादव बोले- BJP उनका ख़ुलासा करे जो काला धन लेकर विदेश फ़रार हो गये

5th Anniversary of Demonetisation : अखिलेश यादव बोले- BJP उनका ख़ुलासा करे जो काला धन लेकर विदेश फ़रार हो गये

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने सोमवार को नोटबंदी की 5वीं बरसी (5th Anniversary of Demonetisation) पर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) उनका ख़ुलासा करे जो काला धन लेकर विदेश फ़रार हो गये या फिर वहां जाकर बस गए। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav )  ने कहा कि नोटबंद से न तो काला धन रुका, न भ्रष्टाचार और न ही आतंकवाद। उन्होंने कहा कि नोटबंदी (Demonetisation)से अर्थव्यवस्था व आय बढ़ने का भाजपाई दावा अगर सच होता तो आयकर संग्रहण बढ़ता, लेकिन बढ़ा तो देश में सिर्फ काला धन। यादव ने कहा कि ज़रूरत नोटबंदी की नहीं खोटबंदी की है।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
Advertisement