Ishan Kishan or KL Rahul: एशिया कप 2023 में आज दूसरी बार भारत (India) अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) से भिड़ेगा। सुपर-4 का यह तीसरा मैच दोनों टीमों के बीच कोलंबो में खेला जाएगा। जिसके लिए पाकिस्तान ने पहले ही अपनी प्लेईंग-11 का ऐलान कर दिया है। जबकि भारत ने अपनी अंतिम 11 टीम का खुलासा नहीं किया जाना है। हालांकि, भारतीय टीम में कई बदलावों की उम्मीद जतायी जा रही है, जिसमें ईशान किशन और केएल राहुल में किसे मौका मिलेगा यह बड़ा सवाल है।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
दरअसल, सुपर-4 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले केएल राहुल (KL Rahul) बिलकुल फिट हैं। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी है। इसके बाद भारतीय टीम में ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह पर खतरा मंडरा रहा है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में ईशान ने जिस तरह की पारी खेली थी, और वह जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं। उसको देखते हुए उन्हें टीम से बाहर किया जाना नइंसाफ़ी होगी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के लिए दोनों में से किसी एक को चुनना बेहद कठिन फैसला होगा। वहीं, रिकॉर्ड्स और मौजूदा फॉर्म को देखें तो दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ ODI में रिकॉर्ड
वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन और केएल राहुल ने एक-एक मैच खेले हैं। जिसमें ईशान ने 101.23 की स्ट्राइक रेट से 82 रन (औसत 82) और केएल राहुल ने 73.07 की स्ट्राइक रेट से 57 रन (औसत 57) की पारी खेली थी। वहीं, राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.75 की औसत से सिर्फ 35 रन ही बनाए हैं। इस दौरान 94.59 का बेहद साधारण स्ट्राइक रेट रहा।
ODI में रिकॉर्ड
पढ़ें :- IPL 2025 Retention List : मुंबई इंडियंस से लेकर आरसीबी तक; जानें आईपीएल खिलाड़ियों की संभावित रिटेंशन लिस्ट
ईशान किशन: 19 मैच, 776 रन, 210 हाईस्कोर, 48.5 औसत, 1 शतक और 7 अर्धशतक
केएल राहुल: 54 मैच, 1986 रन, 112 हाईस्कोर, 45.14 औसत, 5 शतक और 13 अर्धशतक