Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Aaftab Polygraph Test: आरोपी आफताब का आज होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, कुछ दिन पहले टला था टेस्ट

Aaftab Polygraph Test: आरोपी आफताब का आज होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, कुछ दिन पहले टला था टेस्ट

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Aaftab Polygraph Test: श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का एक और पॉलीग्राफ टेस्ट आज किया जाएगा। पुलिस केस की छीन बिन कर रही है। रोहिणी में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में श्रद्धा वॉकर की हत्या के आरोपी को लाया जाएगा। आफताब को तीन दिन तक एफएसएल कार्यालय ले जाने के बावजूद रविवार को हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा नहीं हो सका था। जिसके बाद से आद उनका पॉलीग्राफी होगा।

पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान

आरोपी आफताब का पहली बार पॉलीग्राफी मंगलवार को होने वाला था जिसको उसके खराब स्वास्थ्य के बाद टाल दिया गया था। गुरुवार और शुक्रवार को दूसरा और तीसरा सेशन किया गया। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि शुक्रवार को भी उनका पॉलीग्राफ नहीं कराया जा सका था।

गला दबाकर हत्या करने का आरोप

आफताब पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप है। उस पर यह भी आरोप है कि उसने शरीर के कटे हुए हिस्सों को दिल्ली और गुरुग्राम के जंगलों में फेंकने से पहले फ्रिज में रख दिया था। जबकि शरीर के कई हिस्से अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगे है। पुलिस केस की छान बिन कर रही है।

पुलिस के हाथ क्या लगा

पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत
Advertisement