गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 11वीं लिस्ट जारी कर दी। 11वीं लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। बता दें कि अभी तक आम आदमी पार्टी 151 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है। 182 सीटों पर आम आदमी पार्टी गुजरात में चुनाव लड़ रही है।
पढ़ें :- नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु की जांच की मांग करने वाले को SC ने लगाई फटकार, कहा-हम हर चीज के एक्सपर्ट नहीं
गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी जमकर रैलियां कर रही जंसभाएं कर रही है और लोगों को आश्वासन दिया है कि गुजरात नें आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बिजली 300 यूनिट फ्री करने का वादा किया है।
कहा जा रहा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में स्कूली शिक्षा भी एक बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है। दरसअल, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा लगातार यह दावा किया जा रहा है कि गुजरात में सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहद खराब है। केजरीवाल का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पांच साल के अंदर ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों को टॉप क्लास बना दिया है। गुजरात में भी अब उनकी तरफ से स्कूली शिक्षा को लेकर बड़े दावे किए जा रहे हैं।