नई दिल्ली। कोरोना माहामारी की घातक चौथी लहर को देखते हुए दिल्ली समेत कई राज्यों व शहरों में रात्री बंदी और लॉकडाउन समेत कई कड़े कदम उठाये जा रहे हैं। सरकारों का प्रयास यही है कि कैसे भी करके इस बड़ी समस्या से निपटा जाये। कोरोना इस समय अपने पिक पर है। दिल्ली सहित कई राज्यों में भीड़ लगाने व जनसभा करने पर पाबंदी है। इस खतरनाक परिस्थिती में भी आप के कार्यकर्ताओं ने सभी नियमों को ताक पर रख कर के दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय पर जम के प्रदर्शन किया है।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला
आप नेता सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में आप के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान ना नेता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आये ना ही उन्होंने मास्क पहना हुआ था। सभी कार्यकर्ता भी अपने नेता के पदचिन्हों पर चलते हुए नजर आये। आप के नेता केंद्र सरकार द्वारा विदेश भेजी जा रही कोरोना की वैक्सीन के मामले का विरोध कर रहे थे। उनका कहना है कि पहले भारत के लोगो को वैक्सीन लगाई जाये फिर विदेश भेजा जायेगा।
केंद्र सरकार देश के लोगों को कोरोना Vaccine लगाने की जगह विदेशों में Vaccine Export कर रही है।
जिसके खिलाफ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक @Saurabh_MLAgk के नेतृत्व में AAP वालंटियर्स का भाजपा कार्यलय के बाहर ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन।#VaccineForAll pic.twitter.com/005YWRTOsx
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) April 7, 2021
पढ़ें :- बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने लायक नहीं रह गए...नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने साधा निशाना
इस दौरान जब मीडिया कर्मियों ने सौरभ से सवाल पूछा कि आपने मास्क क्यों नहीं पहना है। तो उन्होंने कहा कि ऐसा तो देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी कर रहे हैं। आप खुद देखीये की मोदी जी बंगाल में लाखों कार्यकर्ताओं की जनसभा जुटा कर के रैलियां कर रहे हैं। पहले आप उनको इन नियमों का पालन करना सिखाईये। हम पूरे भारत के लोगो को सबसे पहले वैक्सीन लगवाने की मांग पर खुद संक्रमित होना पसंद करेंगे।