Abir ke Totke: जीवन में जब सफलता प्राप्ति में बाधाएं आने लगती है तब व्यक्ति ऐसे साधन की तलाश में जुट जाता है जो उसे सफलता दिला सके। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे समय के लिए अनेकों उपाय बताए गए है। इन्हीं आसान उपायों में से एक है टोटका। रंग गुलाल अबीर में से अबीर के टोटके के चमत्कारी परिणाम होते है। लाल किताब में अबीर से किए जाने वाले टोटकों के बारे में बताया गया है। आईये जानते हैं कि सफेद अबीर के टोटके किस प्रकार किए जाते हैं और इसके क्या लाभ होते हैं।
पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : कुंभ के प्रथम स्नान में शिखर पर सनातन आस्था,अखिल भारतीय संत समिति और अखाड़ा परिषद ने सनातन समाज को दी बधाई
लगातार 11 सोमवार सफेद अबीर भगवान के शिव के नंदी को चुपचाप चढ़ाएं।
पूर्णिमा के दिन चांदी के डिब्बे में सफेद अबीर रख कर इसे बाद इसे पूजा घर में रखेंं। इस टोटके से किसी भी प्रकार के काम में बाधाएं नहीं आती हैं।
अगर घर में कोई लगातार बीमार हैं तो मां काली के चरणों में शुक्रवार के दिन श्वेत अबीर चढ़ाएं इससे आरोग्य का वरदान मिलता है।