Accident : महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक सदस्य घायल है। बताया जा रहा है कि यह हादसा रंजनगांव एमआईडीसी के पास अहमदनगर-पुणे हाईवे पर हुआ है। मौके पर मौजूद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पढ़ें :- Video-सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास, जानें पूरी अपडेट
एसपी अभिनव देशमुख के अनुसार बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर में कार की भिड़त की वजह से हादसा हुआ है। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एक घायल है, उसे अस्पताल ले जाया गया है। कंटेनर चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि, रविवार की सुबह मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में पूर्व विधायक विनायक मेटे की मौत हो गई थी। हादसा इतना भीषण था कि पूर्व विधायक की कार के परखच्चे उड़ गए थे।