Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दोहरे हत्याकांड के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुए ढेर, एक सिपाही भी हुआ घायल

दोहरे हत्याकांड के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुए ढेर, एक सिपाही भी हुआ घायल

By शिव मौर्या 
Updated Date

अंबेडकरनगर। अंबेडकर नगर जनपद के बहुचर्चित बल्लूपुर मझगवां दोहरे सगे भाइयों के हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले 5 दिनों से अंबेडकरनगर पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी और थाना राजेसुलतानपुर थाना अध्यक्ष पीएन तिवारी के नेतृत्व में टीम अपराधियों के नेटवर्क में पहुंचने में कामयाब हुई।

पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

मुखबीर से सूचना मिली की दो आरोपी बाइक से भगवान परशुराम सिला स्थल पकड़िया घाट और शिवराज पट्टी ग्राम सभा के इर्द गिर्द घूम रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू की है। दोनों बदमाश चारों तरफ से घिर जाने के बाद पुलिस पर गोलियां चलाने लगे। पुलिस की मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए।

बदमाशों के पहचान भरत यादव तथा लल्लू पांडे के रूप में हुई। भरत यादव दोहरे हत्याकांड का नामजद आरोपी है। वहीं, इस मुठभेड़ में बहादुर सिपाही रंजीत यादव घायल हो गया। वहीं, पुलिस की इस कामयाबी पर लोग प्रशांसा कर रहे हैं। हालांकि, मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि शिवराज पट्टी के आस पास कोई इन बदमाशों को शरण देने की कोशिश में जुटा हुआ था, जिसके कारण ये यहां पहुंचे थे।

पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD के सभी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी

रिपोर्ट-अजय तिवारी

 

Advertisement